IND vs BAN: विराट कोहली का 48 वां शतक, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

IND vs BAN: विराट कोहली का 48 वां शतक, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

IND vs BAN: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 48 वां शतक जड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में विराट ने 97 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौका लगाते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी. कोहली अब तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 शतक पीछे रह गए हैं. विश्व कप 2023 में तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कोहली तोड़ सकते हैं.

रोहित-गिल-राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी

भारत को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 88 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर रोहित शर्मा 40 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिल और विराट के बीच 44 रन की साझेदारी हुई. गिल ने विश्व कप का अपना पहला अर्धशचत जड़ा और 55 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 34 के स्कोर पर नाबाद रहे. राहुल और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 83 रन की साझेदारी हुई. भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.

जडेजा और बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 66, तंजीद हसन ने 51 और महमदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेली थी. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. बुमराह ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 जबकि जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.  सिराज के भी 2 विकेट मिले जबकि कुलदीप और शार्दुल को 1-1 विकेट मिले. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read also:- NZ vs AFG: जीत के रथ पर सवार न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया