AUS vs PAK: बाबर आजम फिर फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा

AUS vs PAK: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. भारत से मिली 7 विकेट से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हाई स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और टीम को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मेगा इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं…

ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 33.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की. डेविड वाॉर्नर 124 गेंदों पर 9 छक्के और 19 चौके लगाते हुए 163 जबकि मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 121 रन बनाए. जब ये दोनों खेल रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार दिख रहा था लेकिन बाद के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और आखिरी ओवरों में रन नहीं बना पाने के कारण टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 367 रन ही बना सकी.

शाहीन हिट, रऊफ फ्लॉप

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. अगर ऑस्ट्रेलिया 400 के अंदर सिमटी तो इसका श्रेय इसी गेंदबाज को जाता है. हारिस रऊफ, उसामा मीर और हसन अली तीनों ने जमकर रन लुटाए. रऊफ ने 8 ओवर में 83, हसन अली ने 8 ओवर में 57 तथा मीर ने 9 ओवर में 82 रन दिए.

बाबर आजम फिर फ्लॉप

368 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान को उनके ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दी थी. पहले विकेट के लिए इमाम और अब्दुल्ला ने 134 रन जोड़े.  इमाम 70 तथा अब्दुल्ला 64 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका. कप्तान बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे. इस मैच पाकिस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी लेकिन वे 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 पर सिमट गई और 67 रन से मैच हार गई. एडम जैंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. कैमिंस और स्टॉयनिस को 2-2 विकेट मिले. स्टॉर्क और हैजलवुड को 1-1 विकेट मिले. डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

पाकिस्तान पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा

पाकिस्तान की चौथे मैच में ये दूसरी हार थी. नीदरलैंड और श्रीलंका को हराने के बाद पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी है. सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को अपने सभी 5 मैच जीतने होंगे लेकिन ये सभी मैचों मजबूत टीमों के खिलाफ हैं ऐसे में अगर पाकिस्तान 1 और मैच हारती है तो फिर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.

Read also:- IND vs BAN: विराट कोहली का 48 वां शतक, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया