SL vs NED: विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. साउथ अफ्रीका को धूल चटाने वाली नीदरलैंड्स श्रीलंका से हार जरुर गई लेकिन मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी जब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन श्रीलंकाई मध्यक्रम बल्लेबाज धैर्य का परिचय देते हुए विकेट पर खड़े रहे और 49 वें ओवर में टीम को जीत दिला दी.
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने चुनी थी बल्लेबाजी
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. 91 पर 6 विकेट गंवाने के बाद ये फैसला गलत लग रहा था लेकिन 7 वें विकेट के लिए सिब्रांड एंगब्रेच्ट और लोगान वान विक ने 130 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड् के स्कोर को 262 तक पहुँचा दिया. एंगब्रेच्ट ने 82 गेंदो पर 70 तथा वानविक ने 75 गेंदों पर 59 रनों की अहम पारी खेली. श्रीलंका के लिए कसून रिजथा और दिलशान मधुशंका ने 4-4 विकेट लिए.
सदीरा समरविक्रमा बने श्रीलंका के हीरो
263 रन के लक्ष्य का सामना करने उतरी श्रीलंका की पारी को मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने संभाला और नाबाद 91 रन बनाते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से जीत दिलाई. समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए असलंका के साथ 77 और धनंजय डि सिल्वा के साथ 5 वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. श्रीलंका ने 48. 2 ओवरों में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर जीत हासिल की. श्रीलंका की इस जीत के हीरो सदीरा समरविक्रमा रहे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. श्रीलंका की 4 मैचों में ये पहली जीत थी और अब टीम अंक तालिका में 8 वें नंबर पर आ गई है. इस जीत के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है.
Read also:- ENG vs SA: इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार, अफ्रीका के सामने चित्त हुए इंग्लिश बल्लेबाज