ENG vs SL: इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, श्रीलंका ने 8 विकेट से धोया

ENG vs SL: इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, श्रीलंका ने 8 विकेट से धोया

ENG vs SL: विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विजेता के रुप में देखा जा रहा था. लेकिन इस मेगा इवेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ करने के बाद ये टीम अभी तक हार के चंगूल से निकलने का तरीका नहीं ढूंढ पाई है. इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट के 5 वें मैट में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और गट चैंपियन रही है ये टीम विश्व कप से बाहर होने के कगार पर पहुँच गई है. बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड को श्रीलंका ने 8 विकेट से हरा दिया है.

ENG vs SL: फ्लॉप रहे इंग्लिश बल्लेबाज

अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए हाल के कुछ महीनों में सुर्खियों में रही इंग्लैंड टीम इस विश्व कप में लगातार फ्लॉप रही है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उम्मीद थी कि बेंगलुरु के दर्शकों को एक बार फिर बड़े शॉट्स की आतिशबाजी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर ढ़ेर हो गई. सबसे ज्यादा 43 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3, रजिथा और मैथ्यूज ने 2-2 जबकि महिश थिक्षाणा ने 1 विकेट लिए.

ENG vs SL: निसांका और सदीरा ने दिलाई जीत

157 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 23 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए. तब ऐसा लगा कि इस छोटे लक्ष्य को भी इंग्लैंड बड़ा बना देगी लेकिन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इन फॉर्म बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 137 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 160 रन बनाकर मैच जीता. निसांका 83 गेदों में 77 और सदीरा 54 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. लाहिरु कुमारा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के साथ श्रीलंका अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुँच गया है.

Read also:- AUS vs NED World Cup 2023: मैक्सवेल का आतिशी शतक, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत