PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है. चेन्नई में खेले गए रोमांचक और सांसे रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) ने 1 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की 6 मैचों में ये लगातार चौथी हार है और इस हार के साथ ही सेमीफाइनल में पहुँचने की उसकी उम्मीदं लगभग समाप्त हो गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए ये बेहद निराशाजनक है.
1 विकेट से हारी पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला था. एडन मार्कराम के 91 रन की मदद से साउथ अफ्रीका आसानी लक्ष्य को हासिल करते हुए दिख रही थी लेकिन 250 के स्कोर मार्कराम और कोएट्जे का विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका मुश्किल में आ गई थी और पाकिस्तान के पास जीत का मौका था लेकिन नवें विकेट के लिए 10 और फिर 10 वें विकेट के लिए 11 रन जोड़ते हुए अफ्रीका निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी. विजयी चौका केशव महाराज ने लगाया. शाहीन अफरीदी ने 3, हारिस रऊफ, वसीम जूनियर और ओसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए.
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए पाकिस्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और पूरी टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई. बाबर आजम 50, साउद शकील 52, शादाब खान 44 और मोहम्मद रिजवान 31 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इनमें से कोई बल्लेबाज आखिर तक रुका होता तो पाकिस्तान का स्कोर 320 के आस पास होता और पाकिस्तान जीत गई होती. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज सम्सी ने 4, मार्को यान्सेन ने 3 और गेराल्ड कोएट्जे ने 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिए. तबरेज सम्सी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also:- ENG vs SL: इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, श्रीलंका ने 8 विकेट से धोया