Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए विश्व कप 2023 शानदार रहा है. रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज सफल रहे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जहां लगातार 6 मैच जीत कर सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं बतौर बल्लेबाज भी रोहित ने भारत के इस सुनहरे सफर में बेहतरीन भूमिका निभाई है और फ्रंट से लीड करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास हर मैच में किया है और सफलता हासिल की है.
इंग्लैंड के खिलाफ अकेले लड़े रोहित
भारतीय टीम की बल्लेबाजी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लड़खड़ाई. पावर प्ले में भारतीय टीम गिल, विराट और श्रेयस अय्यर को खो चुकी थी लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में रोहित शर्मा खड़े रहे और पहले केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 तथा सूर्यकुमार यादव के साथ 5 वें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. जब टीम का स्कोर 164 था तो शर्मा 101 गेंद पर 87 रन बनाकर 5 वें विकेट के रुप में आउट हुए लेकिन उनकी इसी पारी के बदौलत भारत 229 रन बनाने में कामयाब रही और इंग्लैंड को 129 रन पर आउट कर 100 रन से मैच जीता. रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की.
सचिन, गांगुली, विराट, द्रविड़ की लिस्ट में रोहित
रोहित शर्मा जब 44 स्कोर पर थे उसी समय उन्होंने आदिल रशीद के गेंद पर चौका लगाया. ये चौका ऐतिहासिक था. इस चौके की बदौलत रोहित शर्मा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18,000 रन पूरे कर लिए. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के 5 वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन, विराट, द्रविड़ और गांगुली के बाद रोहित पांचवें नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने कुल 477 मैचों में 18,040 रन बना लिए हैं. इसमें 52 टेस्ट में 3677 रन, 148 टी 20 में 3853 रन और 257 वनडे में 10, 510 रन शामिल हैं. टेस्ट में रोहित के 10 शतक, वनडे में 31 शतक और टी 20 में 4 शतक हैं.
Quickest Innings to 18000 Runs for India
382 – Kohli
412 – Sachin
436 – Dravid
470 – Ganguly
478 – Rohit*#RohitSharma#INDvsENG pic.twitter.com/LX2xNScNpm— CricBeat (@Cric_beat) October 29, 2023