PAK vs NZ: Fakhar Zaman के रिकॉर्ड शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

PAK vs NZ: Fakhar Zaman के रिकॉर्ड शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें कायम हैं. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर शानदार और यादगार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें कायम रखी हैं. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो फखर जमान (Fakhar Zaman) बने हैं जिन्होंने रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है.

न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. रचिन रवींद्र के तीसरे शतक 108, और केन विलियमसन के 95 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

फखर का रिकॉर्ड शतक

402 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का विकेट 6 के स्कोर पर खो दिया लेकिन इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. फखर जमान को देख ऐसा लग रहा था कि  वे सिर्फ छक्के लगाने के लिए ही क्रीज पर उतरे हैं. बाएं हाथ के इस विध्वंसक बल्लेबाज ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक लगाते हुए विश्व कप में पाकिस्तान के तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस बल्लेबाज ने 81 गेंदों पर 11 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 126 रन बनाए. वहीं बाबर आजम ने 63 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 23.3 ओवरों में नाबाद 194 रन की साझेदारी की.

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डीएलएस नियम से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे इतने में बारिश आ गई. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया और रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित किया गया. फखर जमान प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम है. उसे अगले मैच में इंग्लैंड को हराने के साथ ही न्यूजीलैंड के हारने की दुआ भी करनी होगी.