IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 8 वीं जीत दर्ज की है. इस बार टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की दूसरी सबसे मजबूत टीम मानी जा रही साउथ अफ्रीका का शिकार किया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से शिकस्त दी है. विश्व कप में भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है. विराट कोहली के 35 वें जन्मदिन के दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को ऐसे मसला जैसे वो अफ्रीका न होकर कोई एसोसिएट टीम हो.
विराट कोहली ने की सचिन की बराबरी
कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दिया था और टीम को उन्होंने धमाकेदार शुरुआत दी. रोहित ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. लेकिन ये दिन विराट कोहली का था. करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरते हुए विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49 वां शतक पूरा करते हुए सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतकों की बराबरी की. कोहली 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रेयस अय्यर के 77 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 29 रन की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 326 का स्कोर खड़ा किया था.
जडेजा की फिरकी पर नाची अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब रहा है और इस मैच में भी वही हुआ. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे खराब और निराशाजनक प्रदर्शन किया. 327 का लक्ष्य हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर सिमट गई. अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने रवींद्र जडेजा के स्पिन गेंदों का कोई तोड़ नहीं था. जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए. शमी और कुलदीप यादव ने 2 जबकि सिराज को 1 विकेट मिला. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व कप 2023 से बाहर हुआ इंग्लैंड