SL vs BAN: विश्व कप 2023 में श्रीलंका की हार का सिलसिला जारी है. 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही श्रीलंका विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो गई है. बता दें कि श्रीलंका 8 मैच में श्रीलंका की ये छठी हार थी. इस हार के बाद प्वाइंट टेबल में श्रीलंका 8 वें नंबर पर पहुँच गई है.
असलांका ने लगाया शतक
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. चरिथ असलंका के बेहतरीन 108 रन की पारी के दम पर श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए थे. पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने भी 41-41 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन शाकिब ने 3, शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 जबकि मेंहदी हसन ने 1 विकेट लिए.
53 गेंद पहले जीती बांग्लादेश
280 का लक्ष्य बांग्लादेश के लिए आसान नहीं लग रहा था. 41 पर 2 विकेट खोने के बाद ये लक्ष्य और मुश्किल हो गया था लेकिन नजमूल होसैन शांतो और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी कर मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया. नजमूल 90 जबकि शाकिब 82 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. कप्तान शाकिब अल हसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 8 मैचों में बांग्लादेश की ये दूसरी जीत थी.
मैच से जुड़ा विवाद
बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN) के बीच खेला गया ये मैच एंजेलो मैथ्यूज की वजह से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअसल इस मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें टाइम आउट करार दिया गया. सदीरा समरविक्रमा के चौथे विकेट के रुप में आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैथ्यूज आए. वे गेंद फेस करने के लिए तैयार ही हुए थे कि उनकी हेलमेट में कोई परेशानी आई और उन्होंने ड्रेसिंग रुम से नया हेलमेट मंगवाया. ICC के नियम के मुताबिक किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद डल जानी चाहिए.
मैथ्यूज के हेलमेट मंगवाने की वजह से ऐसा न हो सका. विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए. इस दौरान मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब को अपनी परेशानी समझाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. निराश मैथ्यूज लौट गए. बांग्लादेश पारी के दौरान शाकिब का विकेट मैथ्यूज ने लिया और उसके बाद उन्हें टाइम आउट वाला संकेत दिया. ये दोनों घटनाएं क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.
Read also:- IND vs SA: विराट कोहली और जडेजा का कमाल, 243 रन से हारी अफ्रीका