ENG vs NED: विश्व कप 2023 का 40 वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एकेडमी में इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED)के बीच खेला गया. लगातार हार के सिलसिले को तोड़तो हुए इंग्लैंड ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड के रन रेट में भी सुधार हुआ है और वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस में बनी हुई है. इस जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे.
बेन स्टोक्स ने खेली शतकीय पारी
विश्व कप 2023 के लिए वनडे फॉर्मेट में संन्यास तोड़कर वापसी करने वाले बेन स्टोक्स के लिए ये विश्व कप अच्छा नहीं गया था लेकिन इस मैच में एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई. इंग्लैंड एक समय 192 के स्कोर पर 6 विकेट खो चुका था और ऐसा लग रहा था कि पारी 250 के पहले सिमट जाएगी. लेकिन 7 वें विकेट के लिए क्रिस वोक्स के साथ स्टोक्स ने 129 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 300 के पार पहुँचा दिया. स्टोक्स ने 84 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 108 रन बनाए. क्रिस वोक्स ने भी 45 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 339 रन बनाए.
मोईन और रशीद की फिरकी में फंसी नीदरलैंड
नीदरलैंड को 340 का बड़ा लक्ष्य मिला था. इस टूर्नामेंट में किए प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि नीदरलैंड संघर्ष करेगी लेकिन मोईन अली और आदिल रशीद की फिरकी सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज बिखर गए. पूरी टीम 37.2 ओवर में 179 पर सिमट गई. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मोईन और रशीद ने 3-3 विकेट लिए. डेविड विली ने 2 जबकि क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिए. बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीद बढ़ी
इंग्लैंड विश्व कप 2023 से पहले ही बाहर हो चुका है. नीदरलैंड और इसके बाद पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच की अहमियत इंग्लैंड के लिए ये है कि जीत उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री देगी. ICC मुताबिक होस्ट के अलावा विश्व कप की अंकतालिका में टॉप 7 तक की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेगी. नीदरलैंड पर बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड 10 वें नंबर से 7 वें नंबर पर चली गई है. अगर पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भी इंग्लैंड जीत गई तो उसकी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की हो जाएगी.
Read also:- AUS vs AFG: मैक्सवेल के शानदार दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में