SA vs AFG: विश्व कप 2023 के 42 वें मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) को 5 विकेट से हरा दिया. ये साउथ अफ्रीका की 9 मैचों में 7 वीं जीत थी. वहीं अफगानिस्तान की 9 मैचों में 5 वीं हार थी. हार के साथ अफगानिस्तान का विश्व कप 2023 का सफर समाप्त हो गया वहीं अफ्रीका अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने को तैयार है.
अफगानिस्तान ने चुनी थी बल्लेबाजी
अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अजमतुल्लाह ओमरजई के नाबाद 97 रनों की मदद से अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए. अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जे ने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए. केशव महाराज और लुंगी एंगिडी को 2-2 जबकि फेलुकवायो को 1 विकेट मिला.
5 विकेट से जीती अफ्रीका
अफगानिस्तान के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए. लक्ष्य करने में मुश्किल का सामना करने वाली अफ्रीका को कोई खास मुश्किल नहीं हुई. वान डर दुसैन के नाबाद 76, क्विंटन डिकॉक के 41 और फेलुकवायो के 39 रन की बदौलत अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता. वान डर दुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
अफगानिस्तान के लिए यादगार विश्व कप
अफगानिस्तान के लिए विश्व कप 2023 बेहद यादगार रहा है. 9 मैचों में इस टीम ने 4 जीत दर्ज की उसमें 3 ऐसी टीमों के खिलाफ जो वनडे और टी 20 का विश्व कप जीत चुकी हैं. अफगानिस्तान ने सबसे पहले इंग्लैंड को फिर पाकिस्तान को और फिर श्रीलंका को हराया. इसके बाद इस टीम ने नीदरलैंड पर भी जीत दर्ज की. भारत के बाद एशियाई देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन अफगानिस्तान का ही रहा. उम्मीद है आने वाले टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और बेहतर प्रदर्शन करेगी.
Read also:- NZ vs SL World Cup 2023: न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की की