AUS vs SA World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ़्रीका को कड़े मुक़ाबले में हरा फाइनल में

aus vs sa world cup 2023

AUS vs SA World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार (16 नवंबर) को खेला गया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में पहले के मुक़ाबले काफी कम स्कोर वाला रहा लेकिन रोमांच कहीं ज्यादा था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश का खतरा था और थोड़ी देर के लिए मैच बाधित भी हुआ लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं आयी।

सिर्फ 212 के स्कोर पर आल आउट होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पूरी ताकत लगा दी और कुछ समय के लिए ऐसा लगा भी कि वो आईसीसी विश्व कप के नॉकआउट मैच में जीत हासिल कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया कुछ झटकों का सामना करते हुए तीन विकेट से जीत फाइनल में पहुंच गया जहाँ वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को भारत से भिड़ेगा।

डेविड मिलर के जुझारू शतक को छोड़कर, बल्लेबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (62) और डेविड वार्नर (29) ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी, जिससे यह सेमीफाइनल के एकतरफा होने का खतरा पैदा हो गया।

लेकिन दक्षिण अफ्रीकियों ने चुपचाप हारने से इनकार कर दिया। उसके स्पिनरों, विशेषकर तबरेज़ शम्सी ने जल्दी जल्दी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया। बाएं हाथ के कलाई स्पिनर शम्सी ने मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया।

पांच विकेट पर 137 रन पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में थोड़ी घबराहट महसूस हो रही थी। स्टीव स्मिथ (30) ने एक चौंकाने वाले स्लॉग से स्थिति को और खराब कर दिया, जो विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास पहुंच गया। जब गेराल्ड कोएट्ज़ी ने यॉर्कर से जोश इंगलिस (28) को क्लीन बोल्ड कर दिया तो साउथ अफ्रीका के जीत की आशा जग गयी।

ऑस्ट्रेलिया को और 20 रन की जरूरत थी ुर उसके केवल तीन विकेट बचे थे। मिचेल स्टार्क (16) और पैट कमिंस (14 ) ने समझदारी से काम ले धीरे-धीरे स्कोर को लक्ष्य की तरफ बढ़ाया। दक्षिण अफ़्रीका ने कम से कम चार कैच छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया का काम आसान कर दिया।

दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिए लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही । कप्तान टेम्बा बावुमा पहले ओवर में ही आउट हो गए। इस टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने एक जोरदार शॉट के साथ रन गति तो तेज़ करने का प्रयास किया लेकिन मिड-ऑफ पर कमिंस ने अपना संयम बनाए रखा, और एक अच्छा कैच लिया। पेसर्स स्टार्क और जोश हेज़लवुड द्वारा बनाये गए दबाव के कारण रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्खम भी आउट हो गए।

खेल के पहले घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। जब ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका सस्ते में सिमट जाएगा, लेकिन डेविड मिलर डटे रहे। हेनरिक क्लासेन (47) के साथ मिलर ने अपनी टीम को आगे बढ़ाया।

ऐसा लगा की दोनों एक बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे लेकिन तभी क्लासेन ने गलत लाइन पर खेलकर ऑफस्पिनर ट्रैविस हेड के हाथों अपने स्टंप खो दिए। पार्ट-टाइम ट्विकर ने अगली ही गेंद पर मार्को जानसन को पैड पर फंसाकर दक्षिण अफ्रीका को फिर से मुसीबत में ला दिया।

इसके बाद मिलर ने कार्यभार संभाला। उनके छठे वनडे शतक ने दक्षिण अफ्रीका को 200 से कम स्कोर पर आउट होने से बचा लिया।

48वें ओवर में मिलर का आउट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित हुआ और शायद दक्षिण अफ्रीका 20 रन कम पर ही रुक गया। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस ने आठ विकेट झटके।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें