IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 5 मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. भारत ने 19.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. विजयी शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से निकला.
जोश इंग्लिश ने जड़ा तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट ने की. 31 के स्कोर पर शॉर्ट के रुप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. इसके बाद बैटिंग करने आए जोश इंग्लिश ने स्मिथ के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इंग्लिश ज्यादा आक्रामक रहे और अपनी पहली शतकीय पारी खेली. इंग्लिश ने 50 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 110 रन बनाए. वहीं स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बना सका.
सूर्यकुमार और ईशान किशन का धमाका
209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ उतरे. गायकवाड़ बिन कोई गेंद खेले रन आउट हो गए तो जायसवाल 8 गेंदों में 2 छक्के और 2चौके लगाते हुए 21 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 112 रन की साझेदारी हुई. ईशान किशन 39 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 58 तो सूर्यकुमार यादव 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए.
आखिरी ओवर का रोमांच
सूर्यकुमार यादव 5 वें विकेट के रुप में 194 के स्कोर पर आउट हुए. उस समय जीत के लिए 14 गेंदों में 15 रन की जरुरत थी और ये आसान लग रहा था. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. गेंद शॉन एबॉट के हाथ में थी. ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर रिंकू ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अक्षर पटेल को दी. अब 4 गेंद में 2 रन चाहिए थे लेकिन 3, 4 और 5 वीं गेंद पर लगातार 3 विकेट गिरे जिसमें 2 रन आउट थे. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था गेंद नो बॉल हो गई और रिंकू ने छक्का जीत भारत की झोली में डाल दी. बॉल नो थी इसलिए छक्का रिंकू के खाते में नहीं जुड़ा. ये बल्लेबाज 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहा. सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे.