IND vs AUS: मैक्सवेल के तूफानी शतक से तीसरे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत

IND vs AUS: मैक्सवेल के तूफानी शतक से तीसरे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया. हाईस्कोरिंग रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने खुद को सीरीज में बनाए रखा है. बता दें कि पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था.

ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय टी 20 शतक जड़ा. गायकवाड़ ने सिर्फ 57 गेंदों में 13 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 123 रन की पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39 तथा तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए.

मैक्सवेल के शतक ने फिकी की गायकवाड़ की पारी

223 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत कभी आसान नहीं थी लेकिन विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक बने और  भारत की राह का रोड़ा बने. अपने 100 वें टी 20 मैच में चौथा शतक जड़ते हुए इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 8 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 104 रन की पारी खेली. आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीत दिला दी. मैक्सवेल की इस पारी ने ऋतुराज की शतकीय पारी के जश्न को फीका कर दिया. ट्रेविस हेड ने 35 और वेड ने 28 रन बनाए.

कृष्णा बने हार की वजह

222 का स्कोर बनाने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा इसका एक बड़ा कारण प्रसिद्ध कष्णा रहे. कष्णा ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट 68 रन लुटाए जो भारत पर भारी पड़े. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे कृष्णा 23 रन लुटा बैठे. उनकी महंगी गेंदबाजी भारत की हार की बड़ी वजह रही.

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें