IND vs AUS: भारत ने रायपुर में खेले गए चौथे टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है. 175 रन के विजयी लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बना सकी और मैच 20 रन से हार गई.
अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी
बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में कमाल किया और अपनी गुगली पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब नचाया. अक्षर पटेल की गेंदबाजी का ही कमाल था कि एक समय ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाजी से मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया अचानक बैकफुट पर आ गई. अक्षर ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 जबकि दीपक चाहर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. आवेश खान को भी एक विकेट मिला.
रिंकू सिंह और जितेश का बल्ला गरजा
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. जायसवाल 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ ने भी 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे लेकिन रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए स्कोर को 174 तक पहुँचाया. रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 46 रन बनाए. वहीं जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्का लगाते हुए 35 रन की पारी खेली.
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें