IND vs AUS: भारत ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन कंगारु टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. भारत की इस जीत में अर्शदीप सिंह की अहम भूमिका रही. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की जरुरत थी लेकिन अर्शदीप ने अपने ओवर में विपक्षी कप्तान मैथ्यू वेड का विकेट लेने के साथ ही सिर्फ 3 रन दिए और भारत को 6 रन से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 54 रन बेन मैक्डॉरमेट ने बनाए.
गेंदबाजों ने कराई वापसी
भारत की इस जीत में गेंदबाजो की अहम भूमिका रही. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 13.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन था. बाद के 41 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 59 रन चाहिए थे और 7 विकेट शेष थे लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन और किफायती गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1, रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2, मुकेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए . अर्शदीप ने भी 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए.
श्रेयस अय्यर की बदौलत 160 तक पहुँची थी भारत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी को मजबूर भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए. लेकिन विकेटों के पतझड़ के बीच श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर भारत को 160 के स्कोर तक पहुँचाया. जितेश शर्मा के 24 और अक्षर पटेल ने भी 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गायकवाड़, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव नहीं चले जबकि यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रन की पारी खेली.