आकाश दीप ने सिराज की चमक फिकी कर दी, दिग्गज कमेंटेटर का बयान 

आकाश दीप ने सिराज की चमक फिकी कर दी, दिग्गज कमेंटेटर का बयान 

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में शुरु हुआ. इस टेस्ट में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए आकाश दीप को प्लेइंग XI में शामिल किया गया. आकाश भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 313 वें खिलाड़ी बने. उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी. अपने डेब्यू टेस्ट के पहले दिन आकाश का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और उन्होंने इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को झकझोर दिया.

आकाश दीप ने पहले घंटे में उड़ाए 3 विकेट

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. इस फैसले को लंच तक आकाश दीप ने गलत साबित कर दिया. आकाश ने इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों को एक के बाद एक कर पेवेलियन भेजते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. उनका पहला शिकार बेन डकेट, दूसरा शिकार ओली पोप और तीसरा शिकार जैक क्रॉले बने. इन तीन विकेटों से आकाश ने फैंस और विशेषज्ञों को अपना मुरीद बना ली है.

आकाश चोपड़ा ने की तारीफ

आकाश दीप की बेहतरीन गेंदबाजी की पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर तारीफ की है. चोपड़ा ने कहा, ‘भारत में किसी तेज गेंदबाज के लिए डेब्यू करना बेहद मुश्किल काम है लेकिन आकाश ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया है. वे जिस स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे और जैसा मिश्रण कर रहे थे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सिराज जैसे गेंदबाज को प्रभावहीन कर दिया. कुछ समय के लिए तो ऐसा लग रहा था कि डेब्यू आकाश नहीं बल्कि सिराज कर रहे हैं. एक डेब्यूटेंट के लिए अपने सीनियर को निष्प्रभावी कर देना बहुत बड़ी बात है.’ 

Read Also: – WPL 2023: 19 साल की बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जमकर धुना