WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्ज (RCBW vs UPW) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने यूपी पर 2 रन से जीतकर सीजन की शुरुआत जीत के साथ की. आईए इस रोमांचक मैच पर नजर डालते हैं…
ऋचा घोष का आक्रामक अर्धशतक
यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सब्भीनेनी मेघना के 53 रन और ऋचा घोष के 62 रन की बदौलत 157 रन बनाए. ऋचा ज्यादा आक्रामक रही. 37 गेंदों की पारी में इस खिलाड़ी ने 12 चौके लगाए. मेघना और ऋचा को छोड़ बैंगलोर का कोई बल्लेबाज नहीं चला. कप्तान स्मृति मंधाना लीग में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. पहले सीजन में खराब प्रदर्शन का असर दूसरे सीजन के पहले मैच में भी दिखा. वे सिर्फ 13 रन ही बना सकी.
जीत से चूकी यूपी
यूपी वॉरियर्स के कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला गेंदबाजों ने सही किया था लेकिन बल्लेबाज 158 के लक्ष्य को पाने में चूक गए. यूपी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी और मैच 2 रन से हार गई. ग्रेस हैरिस 38 और श्वेता सेहरावत 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. यूपी पर वृंदा दिनेश की धीमी पारी भी भारी पड़ी. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 18 रन बनाने के लिए 28 गेंदे खेली जो बाद में टीम की हार की वजह बन गई.
शोभना आशा रही प्लेयर ऑफ द मैच
बैंगलोर की जीत में शोभना आशा का अहम योगदान रहा. दाएं हाथ की इस लेग स्पिनर ने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही यूपी की बल्लेबाजी बिखर गई और लक्ष्य से 2 रन पीछे रह गई. शोभना को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Read Also:- WPL 2024: मुंबई इंडियंस आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को दी मात