UPW vs DCW WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने यूपी को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. दिल्ली की दूसरे मैच में ये पहली जीत थी जबकि यूपी की दूसरी हार आईए मैच पर एक नजर डालते हैं…
119 रन बना सकी यूपी वॉरियर्ज
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ. दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने यूपी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन बना सकी. श्वेता सेहरावत 45 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही. दिल्ली के लिए राधा यादव श्रेष्ठ गेंदबाज रही. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि मारिजेन कैप ने 3 विकेट लिए.
शेफाली वर्मा का तूफान
120 रन का लक्ष्य दिल्ली के लिए मुश्किल नहीं था लेकिन उसके ओपनर कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इसे और आसान बना दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 119 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर लेनिंग 43 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुई. शेफाली 43 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाए. विजयी चौका जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया. दिल्ली ने 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. मारिजेन कैप प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.