Babar Azam: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर आजम का जलवा जारी है. 26 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में बाबर ने नाबाद शतकीय पारी खेल न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि टी 20 में 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज बने. बाबर के इस धुआंधार शतक ने फिल्ड में मौजूद दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. ये उनके टी 20 करियर का 11 वां शतक है. सर्वाधिक 22 शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है.
बाबर ने जड़ा तूफानी शतक
अपनी स्टाइक रेट की वजह से हमेशा विशेषज्ञों के निशाने पर रहने वाले बाबर (Babar Azam) ने इस्लामाबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 63 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 111 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे और इस्लामाबाद यूनाइटेड को 193 पर रोक 8 रन से जीत हासिल की.
PSL 9 में शानदार फॉर्म में
विश्व कप 2023 में अपनी धीमी बल्लेबाजी और खराब कप्तानी की वजह से आलोचना झेलने वाले बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज से ही फॉर्म में हैं. बांग्लादेश प्रीमियर में शानदार बल्लेबाजी के बाद पीएसएल के लगभग हर मैच में उनका बल्ला रन उगल रहा है. सीजन के 5 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से वे 330 रन बना चुके हैं.
टी 20 में सबसे तेज 10,000
बाबर आजम टी 20 में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. वे अबतक 284 T20 मैचों में 11 शतक और 84 अर्धशतक लगाते हुए 10, 256 रन बना चुके हैं. टी 20 के शीर्ष स्कोरर की लिस्ट में वे 12 वें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर 14562 रन के साथ क्रिस गेल, दूसरे नंबर पर 13227 रन के साथ शोएब मलिक, तीसरे नंबर पर 12796 रन के साथ किरोन पोलार्ड, चौथे नंबर पर 12230 रन के साथ एलेक्स हेल्स और पांचवें नंबर पर 12065 रन के साथ डेविड वॉर्नर हैं. बाबर अभी सिर्फ 29 साल के हैं और उनके पास टी 20 में शीर्ष स्कोरर बनने का पूरी मौका है.
Read Also: रोहित शर्मा ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर साधा निशाना