T20 Cricket: अंतराष्ट्रीय टी 20 सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी

T20 Cricket: अंतराष्ट्रीय टी 20 सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी

T20 Cricket: नेपाल में टी 20 फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. नेपाल के अलावा दो अन्य टीमें नामीबिया और नीदरलैंड हैं. 27 फरवरी को नेपाल और नामीबिया के बीच कीर्तिपुर में इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया जिसमें टी 20 इतिहास का सबसे तेज शतक बना. नामीबिया के बल्लेबाज निकोल लेफ्टी एटन ने महज 33 गेंदों में 8 छक्के और 11  चौके लगाते हुए अंतराष्ट्रीय टी 20 में सबसे तेज शतक जड़ा. निकोल 36 गेंद पर 101 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए थे और नेपाल को 186 रन पर समेट 20 रन से मैच जीता. ये मैच टी 20 इतिहास के सबसे तेज शतक के लिए जाना जाएगा. आईए देखते हैं टी 20 (T20 Cricket) सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन कौन हैं.

निकोल लेफ्टी एटन

अंतराष्ट्रीय टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड निकोल लेफ्टी एटन के नाम हो गया है. उन्होंने 27 फरवरी को नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़ इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया.

कुशाल मल्ला

नेपाल के कुशाल मल्ला ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जड़ा था. ये टी 20 फॉर्मेट का दूसरा सबसे तेज शतक है.

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर ने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था. ये टी 20 फॉर्मेट का तीसरा सबसे तेज शतक है.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अंतराष्ट्रीय टी 20 में 35 गेंदों में शतक लगा चुके हैं. 22 दिसंबर 2012 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था.

एस विक्रमासेकारा

चेक रिपब्लिक के एस विक्रमासेकारा ने 29 अगस्त 2019 को टर्की के खिलाफ 35 गेंदों में ही शतक जड़ा था. ये टी 20 में पांचवा सबसे तेज शतक है.

Read Also: RCBW vs GGT WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया