WPL 2024: 4,4,4,4… WPL में दिखी IPL की धमक, Video वायरल

WPL 2024: 4,4,4,4... WPL में दिखी IPL की धमक, Video वायरल

WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग धीरे धीरे IPL की राह पर चल रही है. आईपीएल की तर्ज पर शुरु WPL में भी अब रोमांच बढ़ने लगा है और गेंदबाजों की शामत आने लगी है. इसका नजारा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के मैच के दौरान दिखा जब यूपी की बल्लेबाज ने मुंबई की गेंदबाज को एक ही ओवर में इतनी कुटाई कर दी की मैच उनकी तरफ से मुड़ गया.

किरण की शिकार बनी इसी वांग

यूपी की सलामी बल्लेबाज किरण नेवगिरे ने मुंबई के खिलाफ एक बेहतरीन और तूफानी पारी खेली और टीम को सीजन की पहली जीत दिला दी. उन्होंने मात्र 31 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौके लगाते हुए धुआंधार 57 रन बनाए. इस दौरान तेज गेंदबाज इस्सी वांग के एक ही ओवर में किरण ने 4 चौके जड़ दिए. इस ओवर के बाद मैच यूपी की तरफ से झुक गया.

7 विकेट से जीती यूपी

यूपी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराते हुए सीजन (WPL 2024) की पहली जीत दर्ज की. यूपी को जीत के लिए मुंबई ने 161 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को यूपी ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया. किरण के 57 रन के अलावा एल्सी हिली ने 33, ग्रैस हैरिस ने 17 गेंद में 38 और दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद में 27 रन बनाए.

कप्तान के बिना उतरी थी मुंबई

मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरी थी. मैच में टीम की कप्तानी नेट सेवियर ब्रंट कर रही थी. हरमन के बिना मुंबई की बल्लेबाजी कमजोर दिखी. टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर महज 161 रन बनाए थे. हेली मैथ्यूज ने 55, यास्तिका भाटिया ने 26 और एमिलिया केर ने 23 रन बनाए. सीजन (WPL 2024) के तीसरे मैच में मुंबई की ये पहली हार थी.

Read Also: श्रेयस अय्यर, ईशान किशन बीसीसीआई वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 से बाहर