BCCI के नए सेंट्रल कांट्रैक्ट के बाद क्या खत्म हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर ?

BCCI के नए सेंट्रल कांट्रैक्ट के बाद क्या खत्म हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर ?

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सत्र 2023-2024 के लिए नए कांट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के नए कांट्रैक्ट में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है. दीपक हुड्डा को भी बाहर कर दिया गया है. निश्चित रुप से बोर्ड (BCCI) का ये निर्णय इन खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है लेकिन ये सभी खिलाड़ी युवा हैं और इनके पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में आने और फिर से सेंट्रल कांट्रैक्ट हासिल करने का मौका है लेकिन बोर्ड ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया है जिसके बाद उनका करियर समाप्त माना जा रहा है. आईए जानते हैं वे तीन खिलाड़ी कौन हैं.

चेतेश्वर पुजारा

बीसीसीआई (BCCI) ने नए सेंट्रल कांट्रैक्ट से दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बाहर कर दिया है. वे पिछले अनुबंध में बी केटेगरी में थे. पुजारा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन टीम में नहीं हुआ. हालांकि पुजारा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और इस उम्मीद में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कि शायद उन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका मिले लेकिन बोर्ड द्वारा अनुबंध नहीं मिलने के बाद अब ये लगभग तय हो गया है कि उनका अंतराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया है.  पुजारा ने 103 टेस्ट में 19 शतक लगाते हुए 7195 रन बनाए हैं.

उमेश यादव

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. अब उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है. रणजी ट्रॉफी 2024 में विदर्भ की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर रहे और IPL में गुजरात टाइटंस द्वारा 5.8 करोड़ में खरीदे जाने के बाद उमेश को भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन अनुबंध से बाहर होने के बाद इस 36 साल के गेंदबाज का करियर भी समाप्त माना जा रहा है. उमेश यादव ने 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106, 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.

शिखर धवन

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे बोर्ड की सालाना अनुबंध लिस्ट में शामिल थे. लेकिन नए अनुबंध से धवन को बाहर कर बीसीसीआई ने उनके करियर पर अंतिम रुप से फुल स्टॉप लगा दिया है. दिसंबर 2022 में अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए है.

Read Also:- T20 Cricket: अंतराष्ट्रीय टी 20 सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी