DCW vs RCBW WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग के 7 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से हरा दिया. दिल्ली ने बैंगलोर को जीत के लिए 195 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच हार गई. बैंगलोर की ये 3 मैचों में पहली हार थी जबकि दिल्ली की तीसरे मैच में दूसरी जीत.
DCW vs RCBW: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी बेकार
दिल्ली द्वारा दिए 195 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की. मंधाना (Smriti Mandhana) और सोफी डिवाइन ने 8.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़ टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए मेधना के साथ 35 रन की साझेदारी की. 112 के स्कोर पर मंधाना दूसरे विकेट के रुप में आउट हुई. उन्होंने 43 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 74 रन बनाए. मंधाना के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट खोए और 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए जेस जोनासन ने 3, मारिजेन ने 2 और अरुंधती रेड्डी ने 2 विकेट लिए.
DCW vs RCBW: शेफाली वर्मा ने जड़ा था धुआंधार अर्धशतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को पहला झटका 28 स्कोर पर लगा जब कप्तान लेनिंग 11 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन इसके बाद शेफाली वर्मा ने एलिस कैप्से के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 82 रन की तेज और अहम साझेदारी की. 110 के स्कोर पर शेफाली 31 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 50 रन बनाकर आउट हुई. कैप्से ने 33 गेंदों में 46 रन बनाए. मारिजाने कैप के 16 गेंदों में 32, जोनासेन के 16 गेंदों में 36 और अरुंधती रेड्डी के 4 गेंदों पर 10 रन की मदद से दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. श्रेयांका पाटिल 3 ओवर में 40 रन देकर सबसे मंहगी गेंदबाज रहीं.
Read Also:- BCCI के नए सेंट्रल कांट्रैक्ट के बाद क्या खत्म हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर ?