IPL 2024 से पहले एलएसजी ने क्रुणाल पांड्या को दिया झटका

IPL 2024 से पहले एलएसजी ने क्रुणाल पांड्या को दिया झटका

Krunal Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. लीग की सभी 10 टीमें आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरु कर चुकी हैं. इसी बीच एलएसजी (LSG) के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या के लिए बड़ी खबर आ रही है. ये खबर निश्चित रुप से सीनियर पांड्या के लिए निराशाजनक है.

एलएसजी ने क्रुणाल पांड्या को हटाया

IPL 2024 की शुरुआत से पहले पिछले दो बार से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बड़ा फैसला लिया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को उपकप्तान के पद से हटा दिया है. टीम ने क्रुणाल की जगह टीम के महंगे खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को अगला उपकप्तान बनाया है.

पिछले सीजन की थी कप्तानी

IPL 2022 से लीग का हिस्सा नहीं एलएसजी ने केएल को कप्तान और क्रुणाल (Krunal Pandya) को उपकप्तान बनाया था. केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने IPL 2023 के कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की थी और प्लेऑफ में टीम को ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनसे उपकप्तानी छिना जाना उनके लिए निराशाजनक है.

एलएसजी के लिए कैसा है प्रदर्शन?

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एक ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभाते हैं. IPL 2022 से एलएसजी के लिए खेल रहे क्रुणाल ने पिछले 2 सीजन में 29 मैच खेले हैं जिसें 371 रन बनाने के साथ 19 विकेट झटके हैं. वहीं अगर क्रुणाल पांड्या के आईपीएल करियर की बात करें तो 33 साल के इस खिलाड़ी ने 2016 से लेकर 2023 के बीच 113 मैचों में 1514 रन बनाने के साथ ही 70 विकेट झटके हैं. लखनऊ का हिस्सा बनने से पहले 2016 से 2021 तक वे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

Read Also- BCCI के नए सेंट्रल कांट्रैक्ट के बाद क्या खत्म हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर ?