IPL 2024: इस वजह से SRH के लिए लकी साबित हो सकते हैं पैट कमिंस 

IPL 2024: इस वजह से SRH के लिए लकी साबित हो सकते हैं पैट कमिंस 

Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस को अपना कप्तान बना दिया है. कमिंस को कप्तान बनाए जाने की संभावना उसी समय से जताई जा रही थी जब एसआरएच ने 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुई नीलामी में उन्हें 20.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. अब वो संभावना सच साबित हुई है. कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाने का हैदराबाद का फैसला सही है.

इस खिलाड़ी के पास न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम की कप्तानी का अनुभव है बल्कि 2 आईसीसी ट्रॉफी भी वे अपनी कप्तानी में जीत चुके हैं. हैदराबाद ने इसी वजह से एडन मार्कराम को हटाते हुए उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है. कमिंस हैदराबाद के लिए लकी साबित हो सकते हैं और टीम को चैंपियन बना सकते हैं. इसकी एक बड़ी वजह है.

हैदराबाद के लिए लकी हैं ऑस्ट्रेलियाई

हैदराबाद की टीम आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही लीग का हिस्सा है. शुरुआत में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के नाम से जानी जाती थी. 2012 के दिसंबर में सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे रिप्लेस किया. पिछले 16 सीजन में हैदराबाद 2 बार आईपीएल जीती है. सबसे पहले 2009 में हैदराबाद आईपीएल की विजेता बनी थी. उस समय टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था और कप्तान थे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट.

दूसरी बार हैदराबाद 2016 में आईपीएल जीता. उस समय सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर. दोनों समय जब हैदराबाद ने आईपीएल जीता है कप्तान ऑस्ट्रेलियाई रहे हैं. ऐसे में पैट कमिंस जो ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान हैं हैदराबाद को तीसरी बार चैंपियन बना सकते हैं.

तीसरी बार दिला सकते हैं खिताब

पैट कमिंस को बतौर कप्तान कुछ भी साबित नहीं करना है. वे ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2023 के साथ ही एशेज भी जीता चुके हैं. बतौर एसआरएच कप्तान IPL 2024 उनके लिए पहला सीजन है. हैदराबाद की टीम अच्छी है. उनके पास भारत के शानदार युवा खिलाड़ियों के साथ एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन जैसे साउथ अफ्रीकी दिग्गज भी मौजूद हैं.

निश्चित रुप से कमिंस इन खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाते हुए बेहतर परिणाम की कोशिश करेंगे. ये कहना जल्दीबाजी होगी कि वे हैदराबाद को IPL 2024 जीताने जा रहे हैं लेकिन अगर बतौर कप्तान उन्हें लंबा समय में मिला तो निश्चित रुप से एसआरएच जल्द ही एकबार फिर IPL चैंपियन बनेगा.

Read Also:- क्या आईपीएल 2024 में इस भूमिका में दिखेंगे एमएस धोनी?