राहुल द्रविड़ का रोहित शर्मा पर अजीबोगरीब बयान, कप्तान और टीम हैरान

राहुल द्रविड़ का रोहित शर्मा पर अजीबोगरीब बयान, कप्तान और टीम हैरान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बीच जबरदस्त बांडिंग हैं. साल 2021 के अंत में इन दोनों को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई और उस समय से ये दोनों क्रिकेट में टीम इंडिया का झंडा गाड़ रहे. भारतीय टीम विश्व कप 2023 का फाइनल हार जरुर गई लेकिन रोहित शर्मा के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका की काफी तारीफ हुई थी.

इसी वजह से टी 20 विश्व कप 2024 में भी कोच कप्तान के रुप यही जोड़ी रहेगी. इन दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान भी है जो सार्वजनिक रुप से भी दिख जाता है लेकिन धर्मशाला टेस्ट से पहले द्रविड़ ने रोहित पर ऐसा बयान दिया है जिसके बारे में फैंस ने शायद नहीं सोचा होगा.

रोहित पर क्या बोले हेड कोच?

इंग्लैंड के खिलाफ 5 वां टेस्ट खेलने के लिए भारतीय टीम धर्मशाला पहुँच गई है. टेस्ट शुरु होने के एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी बीच एक पत्रकार ने राहुल से पूछ लिया, टीम इंडिया में सबसे शरारती खिलाड़ी कौन है. द्रविड़ का जवाब था रोहित शर्मा. द्रविड़ का इतना कहना था कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

द्रविड़ की बात में है सच्चाई

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का सबसे शरारती खिलाड़ी यूं ही नहीं कहा गया है. कैमरे के पीछे रोहित का खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार रहता है इसके बारे में तो आम भारतीय दर्शकों को ज्यादा जानकारी न हो लेकिन कैमरे में कैद रोहित के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. या फिर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान जिस तरह जवाब देते हैं उस निराले अंदाज को देख फैंस काफी खुश होते हैं. इसी वजह से कूल द्रविड़ ने भी कप्तान को सबसे मजाकिया खिलाड़ी माना है. द्रविड़ का ये बयान रोहित और भारतीय क्रिकेट फैंस को निश्चित रुप से पसंद आएगा. हालांकि खुद कप्तान और टीम ने ऐसे बयान की उम्मीद कोच से नहीं की होगी.

Read Also:- क्या आईपीएल 2024 में इस भूमिका में दिखेंगे एमएस धोनी?