MIW vs UPW WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के 14 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को हरा दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. यूपी वॉरियर्ज 118 रन बना सकी और मैच 42 रन से हार गई. मुंबई की छठे मैच में चौथी जीत थी जबकि यूपी की छठे मैच में ये चौथी हार थी.
हरमन, ब्रंट और केर की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के इंडियंस के दोनों सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. यस्तिका भाटिया 9 तो हेली मैथ्यूज 4 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन इसके बाद नेट सेवियर ब्रंट ने 31 गेंदों में 45, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 33 और एमिलिया केर ने 23 गेंदों में 39 और अंत में सजीवन सजना ने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 तक पहुँचाया.
दीप्ति शर्मा को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहीं फ्लॉप
यूपी को मिला 161 रन का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन कप्तान एलिसा हिली, किरन नेवगिरे और चमारी अट्टापट्टू के विकेट 15 रन पर गंवाकर मुश्किल में फंसी यूपी पारी के दौरान कभी उबर नहीं सकी. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को छोड़ टीम का कोई बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. दीप्ति ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबद 53 रन बनाए लेकिन दूसरे छोड़ से उन्हें सहयोग नहीं मिला जिस वजह से यूपी 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना सकी और जीत से 42 रन दूर रही. मुंबई के लिए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेने वाली साइका इशाक टॉप गेंदबाज रहीं.
Read Also:- यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा कोहली, गावस्कर, पुजारा, द्रविड़ का रिकॉर्ड