Deepti Sharma: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 15 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज (DCW vs UPW) के बीच खेला गया. इस बेहद रोमांचक मैच में कभी जीत की तरफ बढ़ रही दिल्ली को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली शायद यह मैच नहीं हारती अगर उसके सामने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) न होती. भारतीय विमेन क्रिकेट टीम की इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अकेले दम दिल्ली कैपिटल्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
पहले बल्लेबाजी में किया कमाल
यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को प्रमोट कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. शर्मा ने टीम को निराश नहीं किया. उन्होंने 48 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. इस पारी के दम पर ही यूपी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सकी.
एक ओवर में पलटा मैच
बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और सिर्फ एक ओवर मैच दिल्ली कैपिटल्स से छिनकर यूपी की झोली में डाल दिया. 139 रन के लक्ष्य का सामना करते हुए दिल्ली की टीम 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना चुके थे. 12 गेंद में 15 रन चाहिए थे और टीम के पास 6 विकेट थे. जीत दिल्ली के लिए औपचारिकता लग रही थी लेकिन 19 वां लेकर आई दीप्ति वे ओवर के पहले, दूसरे और चौथे गेंद पर एनाबेल सदरलैंड, अरुधंती रेड्डी और शिखा पांडे को चलता करते हुए ओवर में सिर्फ 5 रन दिए.
इसी ओवर के बाद मैच यूपी की पक्ष में झुक गया. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे लेकिन पहली 2 गेंद पर 10 रन देने के बावजूद ग्रेस हैरिस ने अगली 3 गेंदों पर 3 विकेट जिसमें एक रन आउट था झटकते हुए यूपी को 1 रन से जीत दिला दी. दिल्ली 137 पर ऑलआउट हो गई. दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
Read Also:- प्रैक्टिस सेशन से एमएस धोनी का विंटेज लुक वायरल