Glenn Phillips: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट दूसरे दिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख कर विश्वास कर पाना मुश्किल है. फिलिप्स (Glenn Phillips) के इस बेहतरीन और अविश्वसनिय कैच को देख फैंस जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) की बेहतरीन फिल्डिंग की क्लिप्स भूल जाएंगे.
क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 90 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच कप्तान टिम साउदी ऑस्ट्रेलियाई पारी का 61 वां ओवर लेकर आए. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ साइन में फेंकी. लाबुशेन ने उस गेंद प्वाइंट पर कट किया.
उन्हें भरोसा था कि गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ चली जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुई. ग्लेन फिलिप्स ने अपनी दायीं तरफ बिल्कुल हवा में लहराते हुए एक हाथ से अद्भुत और अविश्वसनिय कैच पकड़ा. फिलिप्स के कैच पकड़ते ही कीवी खिलाड़ी झूम गए. फिलिप्स के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
WHAT A CATCH, GLENN PHILLIPS. 🤯🔥
– One of the best fielders in this generation…..!!!!pic.twitter.com/SIVlW613vH
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में था. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे. टॉम लैथम 65 और रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विल यंग 1 और केन विलियमसन 51 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी के 162 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 256 पर समाप्त हुई. मैट हेनरी ने 7 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के पास फिलहाल 40 रन की बढ़त है.