Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट को भारत ने पारी और 64 रन से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की. भारत के लिए इस सीरीज में जीत हासिल करना काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया ने ये सीरीज विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में इतने बड़े अंतर से जीती है.
इस जीत का श्रेय टीम में शामिल खिलाड़ियों को तो जाता ही है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसका बड़ा श्रेय जाता है जिन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के बिना युवाओं की टीम के साथ इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को धूल चटा दिया. सीरीज में रोहित न सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी सफल रहे और 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए कुल 400 रन बनाए. सीरीज जीत के बाद रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma का पोस्ट हुआ वायरल
इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भी कप्तान ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जिनका प्रदर्शन इस सीरीज में निर्णायक रहा है. मैच के बाद रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में रोहित ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान के साथ नजर आ रहे हैं. कप्तान ने कैप्शन में लिखा है…गार्डेन में घूमने वाले बंदे. इसी कैप्शन की वजह से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Rohit Sharma's hilarious Instagram post. 🤣👏 pic.twitter.com/pdFBwDh2TV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2024
रोहित ने ये कैप्शन क्यों चुना?
दरअसल, रोहित शर्मा फिल्ड पर अपने साथी खिलाड़ियों को फिल्डिंग पर फोकस रखने के लिए हड़काते रहते हैं और उनके बयान वायरल होते रहते हैं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्होंने खिलाड़ियों से कहा था कि गार्डेन में कोई नहीं घूमेगा नहीं तो….इसके आगे कप्तान ने अपशब्द रहे थे जो कैमरे में रिकॉर्ड होकर वायरल हो गया था. अब जब भारत इस सीरीज को जीत चुका है तो रोहित ने उसी लाइन कैप्शन बनाया है. रोहित शायद कहने चाहते हैं कि गार्डेन में घूमने वाले बंदों के दम पर इंग्लैंड को हमने धूल चटा दी.
Read Also: Video: ग्लेन फिलिप्स के हैरतंगेज कैच को देख आप जोंटी रोड्स की फिल्डिंग भूल जाएंगे