Harmanpreet Kaur: 5 छक्के 10 चौके, हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी गुजरात, 7 विकेट से जीती मुंबई

Harmanpreet Kaur: 5 छक्के 10 चौके, हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी गुजरात, 7 विकेट से जीती मुंबई

GGT vs MIW WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इससे पहले शायद ही कोई ऐसा मैच हुआ होगा जब एक हारती हुई टीम अंत में 7 विकेट से मैच जीत दर्ज कर ले. लेकिन शनिवार की शाम अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा ही हुआ जब लक्ष्य का पीछ कर रही मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के तूफानी और यादगार पारी के दम पर गुजरात जियांट्स को 7 विकेट से हरा दिया.

हरमन ने खेली WPL की सबसे यादगार पारी

गुजरात जियांट्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. आखिरी 24 गेंद में जीत के लिए मुंबई को 65 रन चाहिए थे. यहां से लग रहा था कि गुजरात आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन 31 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रही हरमनप्रीत कौर ने अचानक गेयर बदला और अगले 17 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए 19.5 ओवर में टीम का स्कोर 191 तक पहुँचाते हुए टीम को विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे यादगार जीत दिला दी. शुरुआती 20 गेंदों पर 19 रन बनाने वाली हरमन (Harmanpreet Kaur) 48 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 95 रन बनाकर नाबाद लौटीं. कौर ने एमिलाया केर के साथ 93 रन की साझेदारी की जिसमें केर का योगदान महज 12 रन का था.

मूनी और हेमलथा ने खेली थी शानदार पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जियांट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे. कप्तान बेथ मूनी ने 35 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 66 और हेमलथा ने 40 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 74 रन की पारी खेली थी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की ऐतिहासिक पारी ने इन दोनों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

Read Also:- Video: ग्लेन फिलिप्स के हैरतंगेज कैच को देख आप जोंटी रोड्स की फिल्डिंग भूल जाएंगे