WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर बैंगलोर को 1 रन से हराया

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर बैंगलोर को 1 रन से हराया

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DCW vs RCBW) को 1 रन से हरा दिया. आखिरी गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए 2 रन की जरुरत थी लेकिन ऋचा घोष को शेफाली वर्मा ने रन आउट कर दिया और दिल्ली मैच 1 रन से जीत गई. बता दें कि मैच में बैंगलोर ऋचा घोष की वजह से जीत के करीब पहुँची थी. घोष ने 29 गेंद में 51 रन बनाए थे लेकिन आखिरी गेंद पर वे रन आउट हो गई जिसकी वजह से उनकी बेहतरीन पारी टीम की जीत में काम न आ सकी.

WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा था तूफानी अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मेग लेनिंग और शेफाली घोष ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 54 रन जोड़ टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन लेनिंग 29 और शेफाली 23 रन बनाकर एक के बाद आउट हो गई. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 58 और एल्सी कैप्से ने 32 गेंद में 48 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 तक पहुँचाया.

WPL 2024: रन आउट बैंगलोर के हार की वजह

182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने स्मृति मंधाना का विकेट जल्दी खोने के बावजूद सोफी मोलेनिक्स 33, एल्सी पेरी 49, सोफी डिवाइन 26 और ऋचा घोष 51 के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 180 तक पहुँच गई लेकिन जीत से 1 रन दूर रह गई. बैंगलोर को एल्सी पेरी और ऋचा घोष के साथ दिशा कसात का रन आउट मंहगा पड़ा.

Read Also:- IPL 2024 से पहले KKR को झटका, जेसन रॉय बाहर, इस खतरनाक बल्लेबाज ने किया रिप्लेस