इंडिया में हम एक्सपोज हो गए, शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज का बयान

इंडिया में हम एक्सपोज हो गए, शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज का बयान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज संपन्न हो गई. इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीता. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) बाद के चारों ही टेस्ट में संघर्ष करती नजर आई और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा. बैजबॉल जिसे इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट खेलने के नए तरीके के रुप में प्रचारित किया था वो भारत में पूरी तरह फ्लॉप रहा. करारी हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है.

भारत में हम एक्सपोज हो गए

भारत से 4-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) का पहला बयान आया है. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में मैक्कुलम ने कहा कि, ‘टेस्ट सीरीज के दौरान भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक्सपोज हो गई.’ मैक्कुलम के इस बयान के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि उनका बैजबॉल भारत में असफल रहा. बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के ही कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के खेलने के तरीके पर सवाल उठाए थे लेकिन तब मैक्कुलम ने इंग्लैंड के खेलने के तरीके में किसी बदलाव से इनकार कर दिया था.

बैजबॉल रहा फ्लॉप

ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) मई 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बने थे जबकि बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया था. कोच और कप्तान की इस जोड़ी ने इंग्लैंड के टेस्ट खेलने के पारंपरिक तरीके को बदल दिया था और आक्रामक रवैया अपनाया था जिसका भारत दौरे पर आने से पहले तक टीम को फायदा हुआ था. मैक्कुलम के कोच और स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड को एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने युवा खिलाड़ियों के दम पर इंग्लैंड का 2012 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना बुरी तरह तोड़ दिया.

Read Also:- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर बैंगलोर को 1 रन से हराया