T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून 2024 में खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम कैसी होगी और किन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्कवॉड में जगह दी जाएगी इसको लेकर बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मे कवायद शुरु कर दी है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को हैरान कर दिया है.
ड्रॉप हो सकता है ये खिलाड़ी
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया स्कवॉड से विराट कोहली का पत्ता कट सकता है. ये खबर हैरान करने वाली है लेकिन अखबार के मुताबिक बीसीसीआई चाहती है कि विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाए.
बोर्ड के मानना है कि विराट के खेलने का तरीका मौजूदा टी 20 के मुताबिक नहीं है और वेस्टइंडीज की पिच भी उनकी बल्लेबाजी शैली को सूट नहीं करती है इसलिए उन्हें विश्व कप से ड्रॉप करने की योजना मनाई जा रही है. हालांकि इससे संबंधित कोई आधिकारिक बयान बोर्ड या संबंधित अधिकारी की तरफ से नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक विराट को मनाने की जिम्मेदारी अजीत अगरकर को दी गई है.
टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी
विराट कोहली (Virat Kohli) को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर रखने का फैसला अगर बीसीसीआई लेती है तो ये टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है. मौजूदा समय में विराट कोहली जैसा भरोसेमंद खिलाड़ी टीम में नहीं है. फॉर्मेट कोई भी हो विराट स्थिति के मुताबिक खेलते हुए पिछले डेढ़ दशक से टीम की नैय्या पार लगाते रहे हैं. टी 20 विश्व कप की बात करें तो 2012, 2014, 2016 और 2022 में वे भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं.
अगर इस खिलाड़ी की क्षमता पर बोर्ड को भरोसा नहीं तो टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट की पारी को याद कर लेना चाहिए. किस तरह विराट ने हारे हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. ये सिर्फ एक उदाहरण है. विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर दुनियाभर में भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए सैकड़ों मैच जिताए हैं. अगर किसी युवा खिलाड़ी के लिए विराट को ड्रॉप किया जाता है तो बोर्ड का ये गलत फैसला होगा और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. युवा खिलाड़ी प्रतिभावान जरुर हैं लेकिन ऐसा कोई नहीं जो विराट को रिप्लेस कर सके.
Read Also: WPL 2024: एल्सी पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास