KKR के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

KKR के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना है. लीग की शुरुआत से पहले टीमों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. 2 दिन पहले केकेआर को उस समय बड़ा झटका लगा था जब आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था. केकेआर (KKR) ने रॉय की जगह इंग्लैंड के ही दूसरे खतरनाक ओपनर फिल साल्ट को टीम से जोड़ा था. ये खबर भी पुरानी भी नहीं हुई है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को भी एक बड़ा झटका लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका

ऋषभ पंत को IPL 2024 के लिए फिट घोषित किए जाने से राहत की सांस महसूस कर रही दिल्ली (Delhi Capitals) को सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने भी निजी कारणों की वजह से पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. डीसी के लिए ये बड़ा झटका है. बता दें कि नीलामी में हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था.

पिछले सीजन रहे थे फ्लॉप

हैरी ब्रुक IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वे 11 मैचों में 1 शतक की मदद से 190 रन बना सके थे. इस वजह से IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

हैरी ब्रुक के पूरे सीजन से हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की नजर ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पर है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में बीग बैश लीग में मात्र 29 गेंदों पर शतक लगाते हुए एबी डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था. वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 वनडे खेल चुके हैं.

Read Also:- T20 World Cup 2024 में बीसीसीआई की ये गलती भारत को भारी पड़ेगी