IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया. ब्रूक ने अपना नाम निजी कारणों से वापस लिया था. इसके बाद उन्हें लेकर कई तरह की बातें चलने लगी थी और ये भी कहा जाने लगा था कि क्रिकेटर्स के अचनाक नाम वापस लेने से फ्रेंचाइजी प्रभावित हो रही हैं.
ब्रूक के नाम वापस लेने के बाद ऐसे नियम भी तलाशे जाने लगे हैं जिससे क्रिकेटर्स अचानक लीग छोड़ने का फैसला न कर सकें. ये मामला इसलिए भी सीरियस हो गया था क्योंकि इंग्लैंड के ही जेसन रॉय ने भी निजी कारण से IPL 2024 नहीं खेलने का फैसला लिया था. वे केकेआर का हिस्सा थे. रॉय के बाहर होने का कारण तो पता नहीं चल सका है लेकिन ब्रूक ने क्यों अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया इसका खुलासा हो चुका है.
इस वजह से ब्रूक नहीं होंगे IPL 2024 का हिस्सा
जानकारी के मुताबिक हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपने ग्रैंड मदर की मृत्यु की वजह से IPL 2024 में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. ब्रूक अपनी दादी मां के बेहद करीब थे. IPL 2023 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक को 13 करोड़ से अधिक में खरीदा तो उनकी दादी मां के साथ उनकी तस्वीरे वायरल हुई थी.
IPL 2024: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था
हैरी ब्रूक को IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 में करोड़ खरीदा था. लेकिन वे फ्लॉप रहे और 11 मैचों में 190 रन बना सके. इसके बाद उन्हें एसआरएच ने रिलीज कर दिया था. IPL 2024 से पहले हुई मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था. ब्रूक के बाहर होने से दिल्ली की मध्यक्रम बल्लेबाजी काफी कमजोर हुई है.
Read Also:- T20 World Cup 2024 में बीसीसीआई की ये गलती भारत को भारी पड़ेगी