IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों के नाम है एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों के नाम है एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस लीग का यह 17 वां एडिशन होगा. आईपीएल को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है लेकिन लीग के इतिहास में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी तूफानी या फिर घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा किया है. ऐसे गेंदबाजों में भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं और विदेशी गेंदबाज भी. 20 ओवर के पारी एक गेंदबाज को अधिकतम 4 ओवर मिलते हैं. ऐसे में गेंदबाजों के पास बेहतरीन प्रदर्शन का मौका कम होता है लेकिन इसी कम मौके कई गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन कर जाते हैं जो हमेशा याद रहता है. लीग के 17 वें सीजन की शुरुआत से पहले आईए आपको बताते हैं कि आईपीएल (IPL) में 2008 से लेकर 2023 के बीच किन किन गेंदबाजों ने एक मैच में 5  विकेट लेने का कारनामा किया है.

IPL में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट  (Bowlers with five wicket hauls in IPL)

  • आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर ने सीएसके के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2008 में ही सीएसके के लक्ष्मीपति बालाजी ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2008 में ही अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जेस के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2009 में आरसीबी के अनिल कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2011 में लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2011 में ही मुंबई इंडियंस की तरफ से हरभजन सिंह ने सीएसके के खिलाफ 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2011 में ही हैदराबाद की तरफ से कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ ईशांत शर्मा ने 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2011 में ही मुंबई इंडियंस के लिए मुनाफ पटेल ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2012 में रवींद्र जडेजा ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जेस के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • दिमीत्री मैस्करेनस ने आईपीएल 2012 में पंजाब की तरफ खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • सुनील नरेन ने आईपीएल 2012 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • जेम्स फॉकनर ने आईपीएल 2013 में 2 बार 5 विकेट लिए थे. आरआर की तरफ से खेलते हुए पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे और फिर हैदराबाद के ही खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • एडम जांपा ने आईपीएल 2016 में पुणे की तरफ से खेलते हुए एसआरएच के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
  • एंड्यू टाई ने आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए राइंजिग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2017 में एसआरएच की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2017 में पुणे की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • अंकित राजपूत ने आईपीएल 2018 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए एसआरएच के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
  • वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2020 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एमआई के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • केकेआर के आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2021 में एमआई के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2021 में आरआर के खिलाफ 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आरआर के युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में केकेआर के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • एसआरएच के उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आरसीबी के वांनिंदु हसरंगा ने एसआरएच के खिलाफ आईपीएल 2022 में 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • एमआई के जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2022 में 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • मार्क वुड ने आईपीएल 2023 में एलएसजी के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2023 में एसआरएच की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आकाश माधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में एलएसजी के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
  • आईपीएल 2023 में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

Read Also:- T20 World Cup 2024 में बीसीसीआई की ये गलती भारत को भारी पड़ेगी