IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. हर सीजन की तरह इस सीजन भी करोड़ों क्रिकेट फैंस लीग के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा और इसी मैच के साथ दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट के रोमांच का आगाज हो जाएगा. लीग की शुरुआत से पहले कुछ टीमों की परेशानी बढ़ गई है. रिपोर्टों के मुताबिक कई टीमों के अहम खिलाडी सीजन (IPL 2024) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इन खिलाड़ियों का न होना उनकी टीमों के लिए बड़ा झटका है. आईए देखते हैं कि आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मैचों से कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाएंगे. सूर्य कुमार साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान आखिरी टी 20 मैच में इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. उन्हें अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है.
गेराल्ड कोएट्जी
मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान साउथ अफ्रीकी बॉलिंग ऑलराउंडर गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) को 5 करोड़ की बड़ी राशि खर्च कर खरीदा था लेकिन रिपोर्टों के मुताबित कोएट्जी इंजर्ड हैं और वे सीजन (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे.
मथिशा पाथिराना
सीएसके के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए आखिरी टी 20 के दौरान इंजर्ड हो गए थे. श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या है और उन्हें रिकवर करने में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है. इसका अर्थ ये हुआ कि वे IPL 2024 में कम से कम 6-7 मैच नहीं खेल पाएंगे.
मैथ्यू वेड
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) भी IPL 2024 में शुरुआती 2-3 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वे ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित शेफिल्ड शिल्ड ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम तस्मानिया की तरफ से खेल रहे हैं. ये प्रथम श्रेणी का उनका आखिरी मैच है. इस मैच के बाद वे प्रथम श्रेणी से संन्यास ले लेंगे. इसी मैच के बाद वे गुजरात टाइटंस से जुड़ेंगे.
Read Also:- WPL 2024 में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बरसे रन, टॉप 10 में 6 भारतीय