WPL 2024: एलिस पेरी ने औरेंज तो श्रेयांका ने जीता पर्पल कैप, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

WPL 2024: एलिस पेरी ने औरेंज तो श्रेयांका ने जीता पर्पल कैप, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2 विकेट से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में बैंगलोर के लिए 114 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को हासिल करने में आरसीबी को कोई परेशानी नहीं हुई. 2 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आरसीबी ने खिताब अपने नाम कर लिया. बैंगलोर के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोफी डिवाइन ने 32 और कप्तान मंधाना 31 रन बनाए. फाइनल मैच के बाद आईए देखते हैं किन खिलाड़ियों ने WPL 2024 का औरेंज और पर्पल कैप जीता.

WPL 2024: औरेंज कैप

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी की एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने औरेंज कैप का खिताब जीता. पेरी ने 9 मैचों की 9 पारियों में 69.40 की औसत से 347 रन बनाए. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग रही. लेनिंग में 9 मैचों की 9 पारियों में 331 रन बनाए. तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा रही. वर्मा ने 9 मैचों की 9 पारियों में 309 रन बनाए. चौथे नंबर पर आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना रही. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 300 रन बनाए. 5 वें स्थान पर यूपी वॉरियर्ज की दीप्ति शर्मा रहीं . शर्मा ने 8 मैचों की 8 पारियों में 295 रन बनाए.

WPL 2024: पर्पल कैप

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी की स्पिनर श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) पर्पल कैप विनर रहीं. श्रेयांका ने फाइनल में 4 विकेट लेने के अलावा टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेलते हुए 13 विकेट झटके. उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार भी दिया गया. दूसरे नंबर आरसीबी की आशा शोभना रहीं. 10 मैचों में इस खिलाड़ी ने 12 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर आरसीबी की ही सोफी मोलेनिक्स रहीं. उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी शोभना से थोड़ी ज्यादा है इसलिए वे तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की मारिजेन कैप रही. उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए. 5 वें नंबर पर सोफी एक्लेस्टन रही. उनके नाम भी 5 मैचों में 11 विकेट रहे.

Read Also:- ये 4 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2024 के शुरुआती मैच