मंधाना छूटीं पीछे, आरसीबी की नई ‘क्वीन’ बनीं श्रेयांका पाटिल

मंधाना छूटी पीछे, आरसीबी की नई 'क्वीन' बनीं श्रेयांका पाटिल

Shreyanka Patil: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का समापन हो गया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. 2008 से शुरु हुए आईपीएल और 2023 से शुरु विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में ये पहला मौका है जब आरसीबी चैंपियन बनी है. खिताबी जीत के बाद जहां टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे हैं वहीं फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसी बीच आरसीबी की गेंदबाज श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) काफी चर्चा में हैं. श्रेयांका ने आरसीबी को फाइनल में मिली जीत में बड़ी भूमिका निभाई और 3.3 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए दिल्ली को 113 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.

एमर्जिंग प्लेयर के साथ पर्पल कैप भी जीता

फाइनल मुकाबले में 4 विकेट लेकर बैंगलोर की जीत की कहानी लिखने वाली श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं. इनके नाम 8 मैचों में 13 विकेट रहे. इस वजह से श्रेयांका विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की पर्पल कैप विनर रहीं. साथ ही टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के पुरस्कार से नवाजा गया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयांका सोशल मीडिया पर छा गई हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस महिला क्रिकेट टीम की इस नई क्वीन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.

कौन हैं श्रेयांका पाटिल?

21 साल की श्रेयांका पाटिल बैंगलोर कर्नाटक से संबंध रखती हैं और कर्नाटक की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. वे बचपन से ही आरसीबी की बड़ी फैन रही हैं. विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाली श्रेयांका एक ऑलराउंडर हैं. वे दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर होने के साथ ही दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज भी हैं.

घरेलू किकेट खासकर टी 20 में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही आरसीबी ने WPL 2023 में ही उन्हें 10 लाख में साइन किया था. वे कैरेबियन प्रीमियर लीग भी खेलती हैं. भारत की तरफ से उन्होंने दिसंबर 2023 में डेब्यू किया था. वे 2 वनडे में 4 और 6 टी 20 में 8 विकेट ले चुकी हैं. श्रेयांका के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट भविष्य बताया जाता है.

Read Also: WPL 2024: एलिस पेरी ने औरेंज तो श्रेयांका ने जीता पर्पल कैप, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट