दो गलतियों ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स के WPL 2024 में चैंपियन बनने का सपना

दो गलतियों ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स के WPL 2024 में चैंपियन बनने का सपना

Delhi Capitals: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) समाप्त हो चुका है. 17 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चैंपियन बनी. लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के चैंपियन बनने का सपना टूट गया. पूरे सीजन शानदार क्रिकेट खेलने वाली और अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दिल्ली फाइनल में आरसीबी के स्पिनर्स के सामने घुटने टेक बैठी और चैंपियन बनने का मौका एक बार फिर चूक गई. आईए आपको बतातें मैच के दौरान वो कौन सा मोमेंट था जब दिल्ली मैच से बाहर हो गई.

इन 2 गेंदों ने लिखी दिल्ली की हार की पटकथा

फाइनल में आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत बेहतरीन की थी. शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग ने धुआंधार शुरुआत करते हुए 7 ओवर में 64 रन जोड़ दिए. फिर आया पारी का 8 वां ओवर. गेंदबाज थी सोफी मोलेनिक्स. ओवर की पहली ही गेंद पर शेफाली छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर पकड़ी गईं.

यहां तक दिल्ली के लिए मुश्किल नहीं थी लेकिन ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर गिरा जोमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी का विकेट टीम पर भारी पड़ गया. दिल्ली की ये दोनों बड़ी खिलाड़ी बैक टू बैक गेंदों पर बोल्ड हो गई. इन खिलाड़ियों को क्रीज पर समय लेना चाहिए था. अगर ये विकेट पर रुक जाती तो परिणाम दिल्ली के हक में भी हो सकता था. इन दो बड़े झटकों से दिल्ली कभी उबर नहीं सकी और अंतत उसे मैच गंवाना पड़ा.

मैच पर एक नजर

सोफी मोलेनिक्स के 3 और श्रेयांका पाटिल के 4 विकेट की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली को 18.3 ओवर में महज 113 रन पर समेट दिया. 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर बैंगलोर ने मैच 8 विकेट से जीत लिया और चैंपियन बन गई. आरसीबी के लिए कप्तान मंधाना ने 31, सोफी डिवाइन ने 32, एलिस पेरी ने नाबाद 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाए.

Read Also: मंधाना छूटीं पीछे, आरसीबी की नई ‘क्वीन’ बनीं श्रेयांका पाटिल