IPL 2024 से पहले जुरेल और सरफराज को बीसीसीआई का तोहफा

IPL 2024 से पहले जुरेल और सरफराज को बीसीसीआई का तोहफा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से शुरु हो रही. टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें 2 महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं. इसी बीच लीग के शुरु होने से पहले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा तोहफा दिया है. इन दोनों क्रिकेटरों के भविष्य के लिए बोर्ड द्वारा लिया गया ये फैसला काफी अहम है.

बीसीसीआई ने लिया अहम फैसला

IPL 2024 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. इन दोनों खिलाड़ियों को सी केटेगिरी में शामिल किया गया है. इसके तहत इन दोनों खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करते हुए बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि सत्र में 3 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कांट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा. जुरेल और सरफराज 3-3 टेस्ट खेल चुके हैं.

राजकोट टेस्ट में किया था डेब्यू

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. ये दोनों सीरीज के आखिरी तीनों ही टेस्ट में प्लेइंग XI में थे और अच्छा प्रदर्शन किया था. राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के बाद धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी सरफऱाज ने अर्धशतक लगाया था. वहीं रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने भारत को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

IPL 2024 में दिखेगा जलवा

बात अगर आईपीएल की करें तो ध्रुव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. सरफराज खान के पास किसी भी फ्रेंचाइजी का अनुबंध नहीं है. पिछले सीजन वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

Read Also- दो गलतियों ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स के WPL 2024 में चैंपियन बनने का सपना