IPL 2024: कुल 10 टीमों में ये 2 टीमें इस मामले में बाकी 8 से अलग हैं

IPL 2024: कुल 10 टीमों में ये 2 टीमें इस मामले में बाकी 8 से अलग हैं

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन (IPL 2024) 22 मार्च से शुरु हो रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से लीग के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं. दुनियाभर में अब दर्जनों टी 20 लीग खेली जा रही हैं लेकिन जो क्रेज आईपीएल का है वो किसी भी और लीग का नहीं है. इसकी वजह लीग में निरंतर होने वाले बदलाव हैं जो फैंस को जोड़े रखते हैं. IPL 2024 में भी 2 ऐसी चीजें होने वाली हैं जो पहले कभी नहीं हुई हैं. आईए आपको बताते हैं वो दो नए बदलाव क्या हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एक ऐसी टीम है जो लगातार कप्तान बदलने के लिए जानी जाती है. आईपीएल 2023 में इस टीम के कप्तान एडन मार्कराम थे लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एसआरएच के कप्तान होंगे पैट कमिंस. कमिंस (Pat Cummins) एक बेहतरीन कप्तान हैं और ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके हैं. इसी वजह से नीलामी में एसआरएच ने 20.50 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर उन्हें टीम से जोड़ा था. कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे. एसआर इस सीजन में ऐसे कप्तान जिसने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है, के साथ उतरने वाली पहली टीम है. कमिंस के कप्तान बनने के बाद एसआरएच को लेकर फैंस का रोमांच बढ़ गया है.

गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (GT) दूसरी ऐसी टीम है जो ऐसे कप्तान के साथ उतरेगी जिसने आईपीएल में कभी कप्तानी नहीं की है. गुजरात ने हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में लौटने के बाद नीलामी में किसी बड़े नाम पर दाव लगाने की बजाय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) पर दाव लगाते हुए उन्हें अपना कप्तान बनाया है. ये पहला मौका है जब गिल आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

बाकी सभी टीमों के पास अनुभवी कप्तान

आईपीएल के 17 वें सीजन की 10 टीमों में गुजरात और हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी 8 टीमों के पास ऐसे कप्तान हैं जिनके पास पूर्व में आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. देखना होगा कि शुभमन गिल और पैट कमिंस आईपीएल में बतौर कप्तान पहली बार कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Read Also:- टी 20 विश्व कप 2024 से पहले श्रीलंका ने इस पाकिस्तानी दिग्गज को बनाया कोच