Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत के पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि आगामी सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही टीम के कप्तान होंगे. टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर इस खबर की पुष्टी की है. इस खबर के साथ ही पंत की उपलब्धता पर बना किसी भी तरह का संशय अब समाप्त हो गया है.
पिछले सीजन नहीं खेले थे
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी की वजह से पिछला सीजन नहीं खेले थे. 30 दिसंबर 2022 को हुई भीषण दुर्घटना में बाल बाल बचे पंत पिछले सीजन के दौरान रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. वे अरुण जेटली स्टेडियम में हुए एक मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए उपस्थित थे. पंत की गैरमौजूदगी में पिछले साल दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने संभाली थी लेकिन उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीत सकी थी और अंकतालिका में 9 वें स्थान पर थी. पिछले सीजन में दिल्ली ने खासकर बल्लेबाजी में पंत की कमी महसूस की थी.
Grit. Determination. Believe. Rishabh Pant 🫶
🔙 to 🏏 and 🔙 as our ℂ𝔸ℙ𝕋𝔸𝕀ℕ 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/wZydHBPudP
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2024
टीम को पंत से उम्मीदें
पंत (Rishabh Pant) को आधिकारिक रुप से 2021 में आधिकारिक रुप से दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में दिल्ली को 30 मैचों में 16 जीत और 13 हार मिली है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स उम्मीद करेगी कि पंत अपनी कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन बेहतर करें. बता दें कि दिल्ली 2008 से ही लीग का हिस्सा है लेकिन एकबार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. दिल्ली कैपिटल्स 2020 में मात्र एक बार फाइनल खेली है जिसमें मुंबई के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
Read Also:- IPL 2024: कुल 10 टीमों में ये 2 टीमें इस मामले में बाकी 8 से अलग हैं