RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साल 2024 खुशी लेकर आया है. IPL 2024 के पहले आरसीबी विमेन टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 जीतकर टीम के आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है. अब बारी पुरुष टीम की है. पुरुष टीम भी आईपीएल 2024 जीतने के लिए कमर कस चुकी है. लेकिन टीम ने सीजन की शुरुआत से पहले कई बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों ने टीम के प्रति फैंस के जज्बे को और बढ़ा दिया है.
टीम ने बदला अपना नाम
आईपीएल 2024 के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना नाम बदल दिया है. अब ये टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम से जानी जाएगी. पिछले 16 साल में ट्रॉफी जीत पाने में सफल नहीं रही आरसीबी के लिए नया नाम सफलता लेकर आएगा या नहीं ये देखना काफी अहम होगा.
The City we love, the Heritage we embrace, and this is the time for our ಹೊಸ ಅಧ್ಯಾಯ.
PRESENTING TO YOU, ROYAL CHALLENGERS BENGALURU, ನಿಮ್ಮ ತಂಡ, ನಿಮ್ಮ RCB!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox pic.twitter.com/harurFXclC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
नई जर्सी लांच
नाम के साथ ही आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी नई जर्सी भी लांच कर दी है. कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और आरसीबी विमेन की कप्तान स्मृति मंधाना की मौजूदगी में नई जर्सी लांच की गई. नई जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
First look of our new team kit! 😍
It’s Bold, it’s new, it’s Red, it’s Blue and the Golden Lion shining through 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox #IPL2024 pic.twitter.com/27TwAfnOVM
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
सीएसके के साथ उद्घाटन मैच
आरसीबी (RCB) को आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन सीएसके के साथ 22 मार्च को है. इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच है. इस मैच के साथ ही दो महीने के IPL के रोमांचक सफर की शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि आईपीएल के सफर में पिछले 16 साल में आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेली है लेकिन एकबार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. इसलिए आईपीएल 2024 में टीम का लक्ष्य खिताब जीत कर 16 साल से चल रहे निराशाजनक दौर को समाप्त करना होगा.
Read Also:- कंफर्म: IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे ऋषभ पंत