CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. एक तरफ जहां एमएस धोनी को फिल्ड में देखेने के लिए फैंस उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली फैंस चाहेंगे कि आरसीबी जीत के साथ सीजन की शुरुआत करें. सीजन से पहले आरसीबी कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है वहीं आरसीबी में भी कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आईए देखते हैं इस मैच में सीएसके और आरसीबी की प्लेइंग XI क्या हो सकती है.
CSK vs RCB: सीएसके की संभावित प्लेइंग
सीएसके आईपीएल 2024 से पहले डेवन कॉन्वे, मथिशा पाथिराना, शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान की इंजरी से जूझ रही है. इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों प्रभावित हुई है. इसके बावजूद एमएस धोनी को टीम में बेहतर संतुलन के लिए जाना जाता है और पहले मैच में भी धोनी एक बेहतर प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं. पहले मैच की प्लेइंग XI में बतौर ओपनर अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार पांडे हो सकते हैं.
सीएसके स्कवॉड
एमएस धोनी (कप्तान) , अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश
CSK vs RCB: आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI
सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बतौर ओपनर विराट कोहली के साथ उतर सकते हैं. तीसरे नंबर पर कैमरन ग्रीन, चौथे नंबर पर रजत पाटीदार, पांचवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल, छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर करण शर्मा, आठनें नंबर पर मयंक डागर, नौंवे नंबर पर रीस टॉप्ले, 10 वें नंबर पर मोहम्मद सिराज और 11 वें नंबर पर आकाश दीप नजर आ सकते हैं.
आरसीबी स्कवॉड
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर
Read Also:- RCB ने किया बड़ा बदलाव, अब इस नाम से जानी जाएगी टीम