GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मार्च को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 5 वां मैच खेला गया. माना जा रहा था मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस पर भारी साबित होंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा. मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शुभमन गिल (Shubman Gill) की गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है. कप्तानी का हवा बनाने वाले पांड्या को शुभमन गिल की रणनीति के सामने मुँह की खानी पड़ी.
GT vs MI: गुजरात ने बनाए थे 168 रन
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. गुजरात के लिए कप्तान गिल ने 31, साई सुदर्शन ने 45, राहुल तेवतिया ने 22 और ऋद्धिमान साहा ने 19 रन बनाए थे. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, गेराल्ड कोएट्जी ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिए.
GT vs MI: आखिरी ओवरों में फिसली मुंबई
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में शून्य पर ईशान किशन का विकेट गंवाने के बावजूद अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा ने नमन धीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 और डेवाल्ड ब्रेविस के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़ मैच लगभग मुंबई के पक्ष में मैच कर दिया था लेकिन रोहित और ब्रेविस के आउट होने के बाद एमआई ने लगातार विकेट खोए.
आखिरी 4 ओवर में 6 विकेट हाथ में होने के बावजूद मुंबई 39 रन नहीं बना सकी. मुंबई 20 ओर में 9 विकेट पर 162 रन बना सकी और मैच 6 रन से हार गई. रोहित ने 43, डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन बनाए. गुजरात के लिए ओमरई, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट लिए. साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
GT vs MI: शुभमन गिल के सामने फ्लॉप रहे हार्दिक
मैच में शुभमन गिल के सामने हार्दिक पांड्या बतौर खिलाड़ी और कप्तान फ्लॉप रहे. गिल ने बतौर बल्लेबाज 31 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी के दौरान अपने खिलाड़ियों का बेहतर तरीके इस्तेमाल किया और हर जरुरी समय पर विकेट निकालते हुए विपक्षी टीम की रणनीति को ध्वस्त किया वहीं हार्दिक बतौर कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप रहे. वे गेंदबाजी के दौरान अपने गेंदबाजों को सही क्रम पर इस्तेमाल नहीं कर सके.
वे खुद पहले गेंदबाजी करने आए जबकि सबसे सफल गेंदबाज बुमराह को तीसरे बदलाव के रुप में लाए. वहीं खिलाड़ी के रुप में भी गेदंबाजी और बल्लेबाजी में वे प्रभावी नहीं रहे. गेंदबाजी में 3 ओवर में 30 रन लुटाने के बाद भी उन्हें विकेट नहीं मिला वहीं बल्लेबाजी में 4 गेंद में 11 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में तब आउट हो गए जब टीम को 4 गेंदों में 9 रन की जरुरत थी.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई जीत, राहुल बने एलएसजी की हार का कारण