RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की समाप्ती के ठीक बाद टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. विश्व कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. विश्व में आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का चयन लगभग तय माना जा रहा है लेकिन एक और खिलाड़ी है जो अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है.
RCB का ये खिलाड़ी पेश कर रहा दावेदारी
आईपीएल में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा जो तीसरा खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेशक विश्व कप की शुरुआत तक 39 साल के हो जाएंगे और टी 20 विश्व कप 2022 के बाद उन्होंने कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पिछले 2 मैचों में किया है अगर वे पूरे सीजन करते रहे तो वे टीम इंडिया में चयनित होने के बड़े दावेदार हो सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में फिलहाल किसी भी खिलाड़ी का नाम तय नहीं है.
पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन
आरसीबी (RCB) के लिए आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैचों में दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) का प्रदर्शन शानदार रहा है और मुश्किल परिस्थिति में आकर दोनों मैचों में उन्होंने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई. सीएसके के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर जहां उन्होंने टीम को सम्मान जनक स्कोर दिया.
वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में 10 गेंदों पर धुआंधार 28 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. वे दोनों मैचों में नाबाद रहे. अगर वे अपना यही प्रदर्शन पूरे सीजन बरकरार रखते हैं तो वे विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर के रोल में फिर से जगह बना सकते हैं.
IPL 2022 में कराई थी टीम में वापसी
दिनेश कार्तिक का भारतीय टीम से बाहर होने और वापसी करने का लंबा इतिहास रहा है. IPL 2022 में उन्होंने आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर लगभग 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और फिर विश्व कप 2022 की टीम में सेलेक्ट हुए थे. इसलिए अगर आईपीएल 2024 के बाद फिर से वे विश्व कप टीम में जगह बना लें तो उसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
Read Also: RCB vs PBKS: विराट कोहली के बाद दिनेश कार्तिक का तूफान, आरसीबी से हारी पंजाब