CSK vs GT: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. अपने होम ग्राउंड में खेले गए इस मैच में सीएसके ने गुजरात को 63 रन से हराया. रन के लिहाज से गुजरात की आईपीएल में ये सबसे बड़ी हार थी. वहीं इस सीजन में सीएसके की दूसरी जीत थी तो गुजरात की दूसरे मैच में पहली हार. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.
CSK vs GT: शिवम दुबे और रवींद्र ने खेली थी विस्फोटक पारी
टॉस गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जीता था और सीएसके को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने रचिन रवींद्र और शिवम दुबे (Shivam Dube) की विस्फोटक पारियों के दम पर 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रचिन ने 20 गेंदों में 46 तो दुबे ने मात्र 23 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए 51 रन बनाए थे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 46 रन की पारी खेली थी.
CSK vs GT: 148 पर सिमटी गुजरात
बड़े लक्ष्य का दबाव गुजरात टाइटंस पर पारी की पहली गेंद से ही दिखा. शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम कभी मैच में वापस नहीं आ पाई और पारी के दौरान संघर्ष करती दिखी. गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. सर्वाधिक 37 रन साई सुदर्शन ने बनाए. सीएसके के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए.
Read Also:- मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हो सकता है ये दिग्गज
CSK vs GT: फैंस को खली कमी
सीएसके और गुजरात टाइटंस का मैच देखने के लिए स्टेडियम में 33,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. मैच सीएसके जीत गई लेकिन सीएसके फैंस के साथ ही देश भर के क्रिकेट फैंस को निराशा तब हुई जब लगातार दूसरे मैच में एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. उनके पास बैटिंग का पूरा मौका था लेकिन उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया. फैंस के लिए ये निराशाजक रहा.
Read Also:- विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी को दी गाली, देखें वायरल Video